स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से वर्ष 2025 में एसएससी जीडी की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य 5 सितंबर 2024 से 16 अक्टूबर 2024 तक पूरा करवा लिया गया है। इस समय के दौरान अगले वर्ष परीक्षा में शामिल होने के लिए 30 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए है।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग के द्वारा परीक्षा को लेकर पुष्टिकृत रूप से मुख्य तिथियों की सूचना भी जारी कर दी गई है जिसके तहत यह परीक्षा फरवरी माह में 4 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक देश के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली है।
वर्ष 2025 में होने वाली इन महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए विभाग के द्वारा अब बहुत ही जल्द एग्जाम सेंटर लिस्ट को भी जारी किया जाने वाला है। एग्जाम सेंटर लिस्ट जारी हो जाने के बाद सभी अभ्यर्थियों के लिए एसएससी जीडी के परीक्षा केंद्रों की पुख्ता जानकारी पता चल जाएगी।
SSC GD Exam Centre List
एसएससी जीडी की आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने चुनिंदा विकल्पों में से अपनी सुविधा अनुसार जिन परीक्षा केंद्रों का चयन किया है उनके लिए एग्जाम सेंटर लिस्ट के तहत उन्हीं में से किसी एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जाएगा जो सभी आवेदकों के लिए बहुत ही अच्छी व्यवस्था है।
अगर आपने भी एसएससी जीडी की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आपके लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि हम इसमें एग्जाम सेंटर लिस्ट की जारी होने की जानकारी के साथ परीक्षा से संबंधित अन्य प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां भी बताने वाले हैं।
एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न 2025
एसएससी जीडी की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए 2025 का एग्जाम पैटर्न भी जान लेना चाहिए।-
- एसएससी जीडी की परीक्षा को ऑनलाइन कंप्यूटर मोड में जारी किया जाने वाला है।
- परीक्षा के प्रश्न पत्र में 4 सेक्शन होंगे जिनमें से हर क्षेत्र में 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
- यह परीक्षा कल 160 अंकों के लिए जारी की जाएगी जिसमें कुल 80 प्रश्न होंगे।
- परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रयोग भी किया जाएगा जिसमें उत्तर गलत होने पर अभ्यर्थी के 0.50 अंक काटे जाएंगे।
- परीक्षा के प्रश्न पत्र में सामान्य गणित ,सामान्य अंग्रेजी, जनरल नॉलेज, सामान्य ज्ञान ,तर्क बुद्धि वाले प्रश्न शामिल होंगे।
इस समय होंगे एग्जाम सेंटर
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा एसएससी जीडी की परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर की जानकारी परीक्षा से अधिकतम कुछ दिन दिन पहले ही जारी की जा सकती है। बता दे की अनुमानित रूप से यह एग्जाम सेंटर की जानकारी जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह में 20 से 25 जनवरी के बीच जारी की जाएगी जिसकी लेटेस्ट अपडेट मिल जाएगी।
एसएससी जीडी पूर्ण चयन प्रक्रिया
एसएससी जीडी की भर्ती के अंतर्गत चयन प्रक्रिया इस प्रकार से व्यवस्थित है।-
- एसएससी जीडी की चयन प्रक्रिया के पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन होगा।
- इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट में आमंत्रित किया जाएगा।
- फिजिकल टेस्ट में सफलता के बाद ऐसे अभ्यर्थियों के मेडिकल चेकअप होंगे।
- मेडिकल चेकअप में पास हो जाने पर अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाएं जाएंगे।
- अंत में पूर्ण रूप से चयनित अभ्यर्थियों के लिए पदों हेतु जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा।
एसएससी जीडी एडमिट कार्ड कब आएंगे
एसएससी जीडी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि सभी परीक्षार्थियों के लिए इस दस्तावेज की सहायता से ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। एसएससी के द्वारा एसएससी जीडी 2025 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले यानी जनवरी के अंतिम सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं। इन एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी की एग्जाम सेंटर की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
एसएससी जीडी एक्जाम सेंटर लिस्ट कैसे देखें
- एसएससी जीडी एक्जाम सेंटर लिस्ट देखने के लिए एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इस वेबसाइट पर एसएससी जीडी एक्जाम सेंटर लिस्ट को सर्च कर लेना होगा।
- सर्च करते ही आपकी स्क्रीन पर 2025 की एग्जाम सेंटर लिस्ट का पीडीएफ सामने आएगा।
- इस पीडीएफ को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर ले।
- लिस्ट डाउनलोड करने के बाद आप इसमें 2025 के सभी एग्जाम सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।